केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी होंगे गर्भ संस्कार के मुख्य अतिथि
। परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री राम शर्मा एवम परम वंदनीया माता श्रीमती भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवम महिला, बालविकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सहयोग से ऋषियों द्वारा चलाये हुए संस्कार परम्परा ,आदर्श वान व्यक्ति निर्माण के प्रयासों के तहत 108 कुंडीय विश्व कल्याण गायत्री महायज्ञ,1100 गर्भवती बहनो का सामूहिक गर्भोत्सव संस्कार,एवम 108 जोड़ा आदर्श विवाह संस्कार दिनांक 10 से 13 दिसम्बर 2025 को ग्राम सिलघट में सम्पन्न होने जा रहा है।
आयोजन में प्रथम दिवस कलश यात्रा एवम ग्राम भ्रमण,
द्वितीय दिवस ध्यान, आसन,प्राणायाम,
देवपूजन, गायत्री महायज्ञ,विभिन्न संस्कार,युग संगीत एवम प्रवचन देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांति कुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या जी के सानिध्य एवम मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा।
**केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी होंगे गर्भ संस्कार महोत्सव के मुख्य अतिथि*
उक्त आयोजन में 12 दिसम्बर 2025 को गर्भवती बहनों का सामूहिक गर्भोत्सव संस्कार सम्पन्न कराया जाएगा। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार माननीय शिवराज सिंह चौहान (मामा जी) की सहमति प्राप्त हो चुकी है।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अपने कार्यालय में परिजनों से मुलाकात के दौरान माननीय मंत्री महोदय ने परिजनों को उत्साहित एवम आश्वस्त करते हुए कहा कि यह मेरे घर परिवार का आयोजन है, इस आयोजन में सम्मिलित होने वाले बहनो एवं माताओ के लिए मैं अपना समय अवश्य दूंगा। उक्त आयोजन में सम्मिलित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि मैंने स्वयं गूरुदेव आचार्य श्री राम शर्मा जी से दीक्षा लिया है,इसलिये यह आयोजन मेरा स्वयं का आयोजन बन जाता है।
केंद्रीय कृषि मंत्री की सहमति प्राप्त होते ही छत्तीसगढ़ प्रदेश से केंद्रीय मंत्री मण्डल के एक मात्र मंत्री माननीय तोखन लाल साहू जी आवास एवम शहरी मामलो के राज्य मंत्री ने आयोजन को अपने प्रदेश एवम घर का आयोजन कहते हुए अपनी सहर्ष उपस्थिति की स्वीकृति प्रदान की। केंद्रीय मंत्री मण्डल के माननीय मंत्री गण की स्वीकृति के लिए लोक सभा (दुर्ग) सांसद माननीय विजय बघेल जी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए पूरे 4 दिन आयोजक के रूप में आयोजन को अपनी जिम्मेदारी बताया, सांसद महोदय के साथ परिजनों को केंद्रीय मंत्री मण्डल के माननीय मंत्री गण से समय एवम सहमति दिलाने में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवम प्रदेश भाजपा के प्रकोष्ठ संयोजक श्री अवधेश चंदेल जी ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया।
1100 गर्भ संस्कार पूरी तरह अद्वितीय ,भारतीय संस्कृति की वैज्ञानिक परम्परा को विश्व पटल पर स्थापित करेगा और यह इतने वृहद स्तर पर आयोजित विश्व का पहला गर्भ संस्कार समारोह होगा।अपने आप मे अद्भुत और अद्वितीय यह आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं पूरे बेमेतरा जिला एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित करने वाला आयोजन होगा।उक्त आयोजन महिला बालविकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से किया जा रहा है।
पूर्व में 3 जनवरी 2022 को भी ग्राम सिलघट में सामूहिक गर्भ संस्कार महोत्सव अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में सम्यन्न कराया गया था।उक्त आयोजन में देव् संस्कृति विश्व विद्यालय शांति कुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति श्री चिन्मय पंड्या जी स्वयं आतिथ्य प्रदान करते हुए गुरुदेव एवम माता जी के विचारों के अनुसार समाज के नैतिक उत्थान के विषयों को प्राथमिकता देने की बात की थी।छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्कलीन मुख्य मंत्री,महिला बाल विकास विभाग के मंत्री एवम सांसद राज्य सभा श्रीमती छाया वर्मा जी का सहयोग एवम उस्थिति प्राप्त हुई थी।उक्त आयोजन में सामूहिक गर्भ संस्कार के आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह मिली थी जो आज तक कायम है।
आयोजन में केंद्रीय मंत्री द्वय को आमंत्रण देने हेतु माननीय सांसद विजय बघेल जी,पूर्व विधायक बेमेतरा अवधेश चंदेल जी,गायत्री परिवार परिजन श्री गोवर्धन साहू जी(आन्दू),श्री ज्ञानदेव वर्मा जी(खुड़मुड़ा),श्री चंद्रहास वर्मा जी (पिरदा),दुष्यंत कुमार वर्मा एवम श्रीमती साधना वर्मा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बठेना(पाटन),ललित टिकरिहा एवम दुर्गा प्रसाद टिकरिहा सभी ने कार्यालय कृषि मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी को आमंत्रण देने में भूमिका निभाई।