डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
। डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति के तत्वाधान में आसन बनाओ एवं ब्राइडल मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। निर्णायक के रूप में गणित की विभागाध्यक्ष डॉ रूपा सलहोत्रा एवं भूगोल की विभागाध्यक्ष डॉ नम्रता शर्मा रहीं।आसन बनाओ प्रतियोगिता में कु निकिता बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने मोरपंख के प्रयोग से आसान एवं बैकड्रॉप बनाकर विशिष्ट स्थान प्राप्त किया।ब्राइडल मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कल्याणी निर्मलकर रहीं,द्वितीय स्थान पर दामिनी धीवर रही एवं तृतीय स्थान पर उपासना साहू रही। सांत्वना स्थान पर कु. प्रियंका गुप्ता एवं भावना पाण्डेय रहीं।कार्यक्रम सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति की संयोजक डॉ निधि गुप्ता एवं सदस्य डॉ श्वेता अग्रिवंशी,डॉ श्रद्धा मिश्रा प्रो नयनी ताडी और प्रो मौसमी लहरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में डिंपल श्रीवास,डॉ दीपा गोस्वामी, कृतिका चंद्राकर,रीतेश लहरें एवं नरेंद्र आदि का सक्रिय योगदान रहा।