लंदन। इंग्लैंड में चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे चमत्कार जैसी कई चीज़ों से जोड़ रहे हैं। दरअसल इंग्लैंड के रॉरी कर्टिस नाम के एक फुटबॉलर जब कोमा से जागा तो वह फ्रेंच में बोलना शुरू कर दिया। वहीं पता चला कि खिलाड़ी को अपने जीवन के पिछले 12 साल भी याद नहीं थे।
बता दें कि रॉरी कर्टिस में भयानक एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद वो 6 दिन कोमा में रहे थे। वहीं जब कोमा से जागने के बाद वे ये भाषा काफी बढ़िया बोलने लगे, उन्हें ये भी नहीं याद था कि उन्होंने ये सब सीखा कहां से। कर्टिस इंग्लैंड में रहते हैं और 18वीं सदी में उनके पूर्वज फ्रांस के नॉरमैंडी इलाके में रहते थे, हालांकि उनके परिवार में किसी को भी फ्रेंच नहीं आती है।
वहीं सोशल मीडिया में रॉरी की कहानी वायरल होने पर कई लोगों ने इसे पिछले जन्म से जोड़ रहे हैं। हालांकि रॉरी ने कहा कि उन्होंने शायद स्कूल में कभी फ्रेंच सीखने की कोशिश की थी।