बीजापुर में दर्दनाक हादसा:मकान में देर रात लगी आग, अंदर सो रहे किसान की जिंदा जलकर हुई मौत

 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार देर रात एक मकान में आग लग गई। इस दौरान मकान के अंदर सो रहे किसान की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। हादसे की सूचना मंगलवार को तहसीलदार और भोपालपट्नम थाने को दी गई है। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से आगे कार्रवाई की जा रही है। लोगों ने परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के भोपालपटनम ब्लॉक से करीब 12 किमी दूर ग्राम पंचायत बारेगुड़ा निवासी गुरला शंकर (38) पिता कोंडेय किसानी करता था। उसके मकान में सोमवार देर रात आ लग गई। घटना का पता अगले दिन मंगलवार सुबह लोगों को चला। इसके बाद ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी को इसकी जानकारी दी। वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तो मकान जलकर खाक हो चुका था।

हादसे के दौरान मकान में किसान के अलावा कोई नहीं था
अंदर ही शव पड़ा हुआ था। वह भी जलकर बुरी तरह से खाक हो चुका था। आशंका जताई जा रही है कि गहरी नींद में होने के कारण किसान गुरला शंकर को आग का पता नहीं चला होगा और उसकी चपेट में आकर झुलस कर मरा होगा। हादसे के दौरान मकान में और कोई नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने हादसे पर दुख जताते हुए परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कही है।


Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image