महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
। *0महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने शास्त्री बाजार, अंतर्राज्यीय बस स्टेण्ड का निरीक्षण कर जनहित में वाहन पार्किंग, यातायात, सफाई व्यवस्था तत्काल सुधारने दिए आवश्यक निर्देश0* *0महापौर और आयुक्त ने बैजनाथपारा मार्ग को तत्काल कब्जामुक्त करवाने, शास्त्री बाजार साइकिल स्टैण्ड में व्याप्त अव्यवस्था तत्काल दूर करने के दिए निर्देश0* रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, पार्षद, नगर निगम जोन 4 और जोन 6 के सम्बंधित अधिकारियों सहित राजधानी शहर में शास्त्री बाजार और अंतर राज्यीय बस स्टेण्ड का निरीक्षण कर वहाँ वाहन पार्किंग व्यवस्था, यातायात, सफाई व्यवस्था जनहित में सुधारने के सम्बन्ध में अधिकारियों क़ो आवश्यक निर्देश दिए. महापौर और आयुक्त ने अधिकारियों को बैजनाथपारा मार्ग में एवरग्रीन चौक से चिकनी मन्दिर तक सड़क पर कब्जा जमाकर व्यवसाय कर रही दुकानों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्य बाजार मार्ग को तुरंत कब्जामुक्त करवाने और प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग कर मार्ग को कब्जामुक्त रखे जाने के जनहित में आवश्यक निर्देश दिए हैँ. महापौर और आयुक्त ने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैण्ड में व्याप्त अव्यवस्था को तत्काल आवश्यक कड़ी कार्यवाही जनहित में करते हुए दूर करने निर्देशित किया है. महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा अंतर राज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव और शास्त्री बाजार साफ- सुथरा दिखना चाहिए राजधानी शहर के शास्त्री बाजार और बस स्टैण्ड में प्रतिदिन बस यात्रा और सब्जी- फल खरीदने और अन्य कार्यों से पहुंचने वाले हजारों नागरिकों क़ो स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलना चाहिए. महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने निगम के जनप्रतिनिधि पार्षदों और अधिकारियों सहित अंतर राज्यीय बस स्टेण्ड भाठागांव की व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर वहाँ लगाए जा रहे ठेलों, आबंटित दुकानों के दुकानदारों क़ो अपना व्यवसाय दुकान, ठेले की सीमा के भीतर सामान रखकर करने और ठेला, दुकान की सीमा के बाहर सामान रखने पर कड़ी कार्यवाही कर जनहित में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये.. महापौर ने अंतर राज्यीय बस स्टेण्ड परिसर में आबंटित दुकानों की अनुमति का परीक्षण करने और परीक्षण उपरांत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया है. यातायात पुलिस के अधिकारियों क़ो यातायात सुगम और सुव्यबस्थित बस स्टेण्ड परिसर में सतत मॉनिटरिंग कर बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैँ. वाहम पार्किंग हेतु अनुबंधित एजेंसी क़ो पार्किंग व्यवस्था सुगम बनाये रखने निर्देश दिए गए हैँ. महापौर ने भूतल पर प्रतीक्षालय हाल और प्रसाधन व्यवस्था की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था तत्काल सुधारने के निर्देश जोन 6 जोन कमिश्नर क़ो दिए हैँ. महापौर ने कहा कि अंतर राज्यीय बस स्टैण्ड साफ- सुथरा दिखना चाहिए. यहाँ प्रतिदिन बस स्टैण्ड में आने वाले सैकड़ों नागरिकों क़ो स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिलना चाहिए. साथ ही दुकान की सीमा के बाहर दुकान लगाकर यातायात बाधित कर रहे दुकानों पर कार्यवाही कर व्यवस्था सुधार किया जाये. महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने निगम के जनप्रतिनिधि पार्षदों और जोन 4 और जोन 6 के सम्बंधित निगम अधिकारियों सहित शास्त्री बाजार का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था सुधारने आवश्यक निर्देश दिए गए. महापौर ने जोन 4 अधिकारियों क़ो शास्त्री बाजार वाहन पार्किंग ठेकेदार द्वारा नागरिकों से निर्धारित से अधिक शुल्क लेने की जनशिकायत की जाँच कर शिकायत सही मिलने पर नियमानुसार आवश्यक कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैँ. महापौर ने कहा शास्त्री बाजार में अच्छी सफाई व्यवस्था कायम की जाये. सुबह के समय टीम लगाकर सफाई करवाकर कचरा उठवाया जाये. शास्त्री बाजार की वाहन पार्किंग व्यवस्था क़ो सुगम और सुव्यास्थित बनाया जाये और अच्छी पार्किंग व्यवस्था का प्रबंधन शास्त्री बाजार में प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों लोगों को मिले. महापौर ने फल व्यवसायियों क़ो शेड से आगे बढ़कर व्यवसाय करने से रोककर शेड में निर्धारित सीमा में बैठाकर फल व्यवसाय अच्छे वातावरण में करवाये जाने आवश्यक कार्यवाही करने कहा. शेड से आगे बढ़कर व्यवसाय करने पर लोगों और यातायात प्रबंधन क़ो असुविधा होती है, जिसे दुर किया जाये. महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्व दीप के निरीक्षण के दौरान नगर निगम नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा, राजस्व विभाग के अध्यक्ष श्री अवतार भारती बागल, जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, जोन 6 अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, मौलाना अब्दुल ऱउफ वार्ड पार्षद श्रीमती अर्जुमन एजाज ढेबर सहित नगर निगम अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल, श्री विनोद पाण्डेय, जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव, जोन 4 कार्यपालन अभियंता shr शेखर सिंह सहित निगम जोन 4 और जोन 6 के सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही.
Popular posts
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image