रायपुर: बैंकिंग से जुड़ा आपका कोई काम पेंडिंग है तो 27 मार्च से पहले निपटा लें, क्योंकि 27 मार्च यानि शनिवार से आगामी 10 दिन तक बैंकों के कामकाज प्रभावित हो सकते हैं। बैंकों का कामकाज 10 दिन बाद ही अपनी पटरी पर लौटेगी।
10 दिनों तक प्रभावित रहेंगे बैंकों के कामकाज
27 मार्च से लगभग दस दिन प्रभावित रहेगा बैंक का कामकाज
27 मार्च को शनिवार
28 मार्च को रविवार
29 मार्च को होली के कारण बैंक बंद रहेंगे
30-31 मार्च को बैंक चालू रहेंगे लेकिन ईयर एन्ड होने के कारण शासकीय काम ज्यादा होंगे
1 अप्रैल को न्यू फाइनेंसियल ईयर के कारण बैंक लोगों के लिए बंद रहेंगे
2 को गुड फ्राइडे के कारण कई राज्यों में बंद रहेगा
3 अप्रैल को संडे के कारण बंद रहेगा बैंक
4 अप्रैल को बैंकिंग में समान्य हो पायेगा काम काज