गरियाबंद में सामूहिक सुसाइड:एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने पीया कीटनाशक; माता-पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर


 छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मंगलवार को एक ही परिवार के तीन लोगों ने कीटनाशक पी लिया। इसके चलते माता-पिता की मौत हो गई। जबकि युवक की हालत गंभीर है। उसे रायपुर के मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। परिवार के सभी सदस्यों का इस तरह से खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल युवक को होश आ गया है। इसके बाद पुलिस उसका बयान लेने के लिए रवाना हुई है। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बहेरापाल निवासी दुर्गेश साहू (50) अपनी पत्नी, पुनिया बाई (48), बेटा पुष्पेंद्र (24) और बहू के साथ रहते थे। होली पर्व पर बहू मायके गई हुई थी। इसी दौरान तीनों ने कीटनाशक पी लिया। मंगलवार को काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस में रहने वाले दुर्गेश के छोटे भाई जागेश्वर साहू ने छत से उनके घर में झांक कर देखा। अंदर आंगन में पुष्पेंद्र बेहोश पड़ा था। इस पर उसने आसपास के लोगों को सूचना दी।

पहले पति की, कुछ घंटों बाद पत्नी ने भी दम तोड़ा
लोगों ने दरवाजा खोला तो अंदर कमरे में दुर्गेश और उसकी पत्नी पुनिया बाई बेसुध पड़े हुए थे। तीनों ने खेत में छिड़कने वाली कीटनाशक दवाई का सेवन किया था। इसकी बदबू उनके शरीर के साथ पूरे घर में भी फैल गई थी। तीनों को एंबुलेंस से राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी पत्नी पुनिया बाई और बेटे पुष्पेंद्र रायपुर रेफर कर दिया गया। जहां कुछ घंटों बाद पुनिया की भी मौत हो गई।