कलेक्टर ने भी बनवाया आयुष्मान कार्ड, 50 हजार तक ले सकते हैं स्वास्थ्य सुविधा का लाभ

 जशपुर। कलेक्टर महादेव कावरे ने अपने कलेक्ट्रोरेट कक्ष में अपना भी आयुष्मान कार्ड बनवाया। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा पी.सुथार ने उन्हें आयुष्मान कार्ड सौंपा। इस अवसर पर डीपीएम गणपत नायक, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी शिशिर परमार उपस्थित थे।

नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण के मिले लक्ष्य 10 लाख 45 हजार में से अब तक लगभग 1,48,000 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना लिया गया है। 

इनमें बगीचा में 20751, दुलदुला में 8286, जशपुर में 17352, कांसाबेल में 22028, कुनकुरी में 18812 और मनोरा में 6789, पत्थलगांव में, 27098 फरसाबहार में 16664, शहरी में 9274 कार्ड बनाया गया है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा 'आपके द्वार आयुष्मान' विशेष अभियान का क्रियानवयन 01 मार्च से 31 मार्च तक किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी च्वाइस सेंटरों में हितग्राहियों को निश्शुल्क प्लास्टिक, पीवीसी आयुष्मान कार्ड पात्रता के आधार पर बनाकर दिया जा रहा है।