वैक्सीनेशन के बाद बिगड़ी तबीयत:दूसरा डोज लेने के बाद पटवारी बीमार, नवागढ़ से रायपुर AIIMS किया गया रैफर


 छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको रोकने के लिए जहां कवायद की जा रही है, वहीं वैक्सीनेशन के बाद मरीजों की शिकायतें भी लगातार सामने आ रही हैं। बेमेतरा में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद एक पटवारी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। उन्हें गुरुवार को रायपुर AIIMS रैफर किया गया है। इससे पहले गरियाबंद में बुजुर्ग में लकवा के लक्षण मिलने का मामला सामने आया था।

दरअसल, बेमेतरा जिले में नवागढ़ तहसील में पटवारी प्रमोद ठाकुर ने 23 मार्च को CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई थी। जिसके बाद उनको बुखार हो गया। इसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में CHC में ही भर्ती कर लिया था। इसके बाद गुरुवार सुबह से उन्होंने शरीर और सिर में दर्द की शिकायत की। साथ ही उनका बुखार भी बढ़ने लगा। स्थिति नियंत्रण में नहीं देख डॉक्टरों ने उन्हें रैफर कर दिया।

CMHO बोले- डॉक्टरों को लगा होगा वहां बेहतर जांच हो सकती है
दूसरी ओर CMHO डॉ. सतीश शर्मा ने दैनिक भास्कर से कहा कि पटवारी प्रमोद ठाकुर को ज्यादा समस्या नहीं है। वैक्सीन के बाद थोड़ा सा उसका असर इस तरह दिखता है। उनका बुखार बढ़ गया और दर्द भी। इसके चलते उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए CHC से रैफर किया गया। हालांकि AIIMS भेजे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह डॉक्टरों का निर्णय था। उनको लगा होगा कि वहां ज्यादा बेहतर जांच हो सकती है।