रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कहा है, कि वे ऐसे समय में पार्टी धर्म के खातिर उनके बीच उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। बावजूद उन्होंने कहा, उनके वालिन्टियर्स लगातार कोरोना के बचाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनाती के साथ काम कर रहे हैं। विकास उपाध्याय ने आज स्वास्थ्य विभाग के तमाम बड़े अधिकारियों से फोन पर बात कर निर्देश दिया है कि वे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों में यथाशीघ्र टीकाकरण में गति लाने व्यवस्था करें।
विकास उपाध्याय ने आज कहा कि जिस गति से रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी का विस्तार हो रहा है, उससे बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है। विकास उपाध्याय ने कहा, वे इस संक्रमण से प्रभावित परिस्थितियों के पल-पल की जानकारी ले रहे हैं एवं अपने वालिन्टियर्स को स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि वे हर परिस्थिति में लोगों की मदद करने तत्पर रहें। उन्होंने इस बात को लेकर भी खेद व्यक्त किया है कि बढ़ते संक्रमण के बीच पार्टी धर्म का निर्वहन करने के कारण उनके बीच उपस्थित नहीं हैं, परन्तु दो-चार दिनों के बाद वे उनके समक्ष होंगे। इस बीच उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोरोना महामारी से लड़ने पूरी सतर्कता के साथ कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए आवश्यक नियमों का पालन करें। उन्होंने इसके लिए वैक्सीनेशन को सबसे प्रमुख हथियार बताते हुए अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने में रूचि दिखाएँ।