न्याय योजना को लेकर बरसे पूर्व मंत्री अग्रवाल, कहा- ये अन्याय योजना है, राष्ट्रीय नेताओं को भी धोखे में रखते हैं कांग्रेसी


 रायपुर: पूर्व मंत्री और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राजीव गांधी न्याय योजना को अन्याय योजना करार दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को प्रदेश के 18 लाख 43 हजार किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त के रूप में एक हजार 104 करोड़ 27 लाख रुपए ट्रांसफर किए।

बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हम चाहते है कि न्याय योजना को लेकर कांग्रेस बूथ पर जाएं। ये न्याय योजना नहीं, अन्याय योजना है। किसानों को बारदाने नहीं मिला, किसान संकट में हैं। यहां के कांग्रेस नेता राष्ट्रीय नेताओं को भी धोखे में रखते हैं, न्याय योजना की शुरुआत की थी तब सोनिया गांधी को बुलाया। इसी योजना की आखिरी क़िस्त दी तब भी राहुल गांधी को बुला लिया।