माननीय मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने चैप कटर से गौ-माता के लिये चारा काटा।



 माननीय मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल आज नंदेली भांठा मैदान सक्ती में आयोजित जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी में शामिल हुए  जहाँ उन्होंने चैप कटर से गौ माताओं के लिये चारा काटकर गौ पालको का सम्मान किये। ऐसे हैं हमारे राजस्व मंत्री जो है विधा के धनी  जहाँ जाते हैं वहां अपनापन दिखाते हुए सभी के बीच घुल मिल जाते हैं।

आज नंदेली भाठा मैदान सक्ती में आयोजित जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी के दौरान माननीय मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने चैप कटर से गौ-माता के लिये चारा काटा। यह हमारे ग्रामीण जीवन में किया जाने वाला आम व्यवहार है। यह ग्रामीण संस्कृति व परंपरा का हिस्सा है।