प्यासे कौवे ने नल की टोंटी खोलकर पिया पानी, वीडियो देखकर हैरान रह गए लोग

बचपन में एक प्यासे कौवे की कहानी सभी ने पढ़ी-सुनी होगी, जो एक घड़े के पास पहुंचता है, लेकिन उसमें पानी बहुत थोड़ा होता है। कौवा अपनी सूझ बूझ से चोंच से कंकड़ घड़े में डालता है, जब पानी घड़े के ऊपर आ जाता है तो कौवा पानी पीकर उड़ जाता है। आधुनिक युग में घड़े और कौवा दोनों की तादाद में कमी आई है, लेकिन एक वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया है। वीडियो में एक प्यासा कौवा उड़कर आता है और नल की टोंटी पर बैठ जाता है, वो अपनी चोंच से नल की टोंटी खोलता है और पानी पीकर उड़ जाता है।

भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda IFS) ने शुक्रवार को ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, Skilled Crow और  वीडियो को अपलोड करने के कुछ ही देर बाद ही वायरल हो गया है।