मंदिर में संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश, पुजारी के उड़े होश



 रायपुर। राजधानी के देवेंद्र नगर इलाके के एक मंदिर में फांसी पर लटकी अज्ञात महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा कि जब पुजारी सुबह मंदिर खोलने पहुंचा तो मंदिर की घंटा पर अज्ञात महिला की लाश देखकर सकते में आ गया। मौके पर पहुंची देवेंद्र नगर पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। वहीं शव की शिनाख्त की कोशिश की।

पुलिस के मुताबिक युवती की उम्र 24-25 साल बताई जा रही है। पुलिस को युवती के पास से कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। जिससे खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्जकर युवती की शिनाख्त की कोशिश में जुटी हुई है