रायपुर, इंदौर। कोरोना संक्रमण के साए के बीच देश में होली हर्षों उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कोरोना के हॉटस्पॉट बने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में भी होली का उत्साह और उमंग लोगों में नजर आ रहा है। सरकार की गाइडलाइन का पालन कर करते हुए लोग घरों में ही होली सेलीब्रेट कर रहे हैं।
रायपुर में कोरोना गाईडलाइन के साथ मनाया जा रहा होली
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होली का त्यौहार कोरोना गाईडलाइन के साथ उत्साह से मनाया जा रहा है। शहर के ज्यादातर इलाकों में बच्चे ही होली खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ स्थानों पर बड़े भी होली खेलते दिखाई दिए। लेकिन सिर्फ परिवार के साथ। सार्वजनिक आयोजन कहीं भी नहीं हो रहे हैं।