रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मंत्री अमरजीत भगत के पुत्र द्वारा जशपुर में कोरबा आदिवासी की जमीन धोखे से रजिस्ट्री कराने के मामले की शिकायत राज्यपाल अनुसुइया उईके से की । उन्होंने भाजपा कमेटी द्वारा की गई इस मामले की जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी और कार्रवाई की मांग की ।
विष्णुदेव साय के साथ जांच कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल भी राजभवन पहुंचे । राज्यपाल को शिकायती ज्ञापन सौंपने के बाद विष्णुदेव साय ने कहा मंत्री के पुत्र ने अपने पॉवर का इस्तेमाल करते हुए धोखे से कोरवा आदिवासी की जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है । इस मामले में मंत्री को इस्तीफे दे देना चाहिए।