टॉयलेट" एक खूनी कथा:घर के पिछले हिस्से में मां के साथ मिलकर शौचालय बनवा रही थी बहू, ससुर और जेठ ने दोनों की फावड़ा मारकर कर दी हत्या



 रायपुर शहर के अछोली इलाके में एक महिला और उसकी मां की सिर्फ इस वजह से हत्या कर दी क्योंकि वह शौचालय बनवाना चाहती थी। हत्या की इस वारदात को महिला की जेठ और ससुर ने मिलकर अंजाम दिया है । परिवार में जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा की बात बहू और उसकी मां की जिंदगी पर आ गई। गुस्से में आकर जेठ ने दोनों पर फावड़े से हमला कर दिया। महिला और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। खुलेआम मोहल्ले के लोगों के सामने इस हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर पर ही थे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद उरला थाने की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

महिला के पति की मौत के बाद शुरू हुआ विवाद
अछोली इलाके के मकान में रामसहाय अपने तीन बेटों के साथ रहता था। 6 महीने पहले इसके जिस बेटे की मौत हुई सुनीता उसी की पत्नी थी। सुनीता का अपने जेठ भगतराम टंडन के साथ पिछले कुछ दिनों से जमीन में हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था। सुनीता की मां कमलाबाई तिल्दा से रायपुर आकर सुनीता के साथ ही रह रही थी । कमला जानती थी कि परिवार के लोग सुनीता के साथ संपत्ति को लेकर विवाद कर रहे हैं। बुजुर्ग राम सहाय ने अब तक की जांच में पुलिस को बताया कि बेटे की मौत के बाद वह सुनीता को अपनी संपत्ति में हिस्सा नहीं देना चाहता था। जेठ भगतराम टंडन ने भी इस बात को कबूला कि वह संपत्ति में सुनीता के हिस्से को लेकर नाराज था।