रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा हो रहा है। जिसके चलते राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते मामलों को लेकर सरकार एक बार फिर से रोकथाम को लेकर समीक्षा करेगी। वहीं आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बढ़ते मामलों पर चिंता जताई।
सीएम भूपेश ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कड़ाई से नियमों का हर हाल में पालन करें। मंत्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो जारी कर लोगों को नियमों का पालन करने की अपील की।
वीडियो संदेश में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आई। जिस तरह हमने शुरूआत में कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ी, अभी भी हम सब को मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। इसके साथ ही कोरोना के वैक्सीनेशन में भी हमें पूरा सहयोग देना है।