छत्तीसगढ़ में भी ट्रैफिक के नए नियम अब लोगों पर भारी पड़ने लगा है। पुलिस अब नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को कोर्ट ले जा रही है। जहां नए नियमों के तहत ही जुर्माना भरना पड़ रहा है। ऐसे ही एक मामले में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) पुलिस ने शराब पीकर बाइक चला रहे युवक को पकड़ा। उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उसके ऊपर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
गौरेला-वेंकटनगर रोड पर पुलिस 14 मार्च को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान MP में वेंटकनगर के मुंडा क्षेत्र निवासी शंकर राठौर को रोका। जांच में पता चला कि वह शराब पीकर बाइक चला रहा था। पुलिस ने लाइसेंस मांगा, लेकिन वह भी शंकर के पास नहीं था। इस पर पुलिस ने बाइक जब्त कर ली और ड्रिंक एंड ड्राइव केस में युवक को हिरासत में ले लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माना लगाया गया।