कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार के दौरान सामने आई लापरवाही, बिना PPE किट पहने क्रिया-कर्म करते दिखे कर्मचारी और परिजन


 रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाके में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। वहीं, दूसरी ओर कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार करने के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है।

दरअसल मामला देवेंद्र नगर मुक्ति धाम का है, जहां कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार के दौरान लापरवाही देखने को मिली है। यहां अंतिम संस्कार करने वाले लोग बिना PPE किट पहने ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि मृतक मरीज के परिजन भी बिना पीपीई किट पहने ही वहां पर मौजूद थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शु​क्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल प्रदेश में 2666 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी और 570 स्वस्थ्य हुए थे। कल ही 22 संक्रमितों की मौत भी हुई थी, इसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4048 हो गया था।