रायपुर में छह गुना महंगा बिका टमाटर:कलेक्टर ने शाम को कहा- मुनाफाखोरी न करें; सुबह 100 रुपए वाला टमाटर 600 रुपए प्रति कैरेट में बिका, सभी सब्जियों के दाम बढ़े


 रायपुर शहर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। न किराना दुकानें खुलेंगी न सब्जी की। इस वजह से गुरुवार को शहर के बाजार में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। सुबह 7 बजे से चिल्हर बाजार तो इससे भी पहले सुबह 4 बजे से थोक बाजार में अफरा-तफरी का माहौल दिखा। दैनिक भास्कर ने डूमरतराई थोक मंडी का जायजा लिया। यहां जो टमाटर बुधवार को 100 रुपए प्रति कैरेट की दर पर बिका उसे गुरुवार को 600 रुपए प्रति कैरेट की दर पर बेचा गया। नतीजा ये हुआ कि चिल्हर रेट में टमाटर बुधवार को 10 रुपए में डेढ़ किलो मिल रहे थे। गुरुवार को एक किलो टमाटर 40 से 50 रुपए में बिके।

कलेक्टर की अपील का असर नहीं
रायपुर के कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने बुधवार को शहर के सभी व्यापारियों की बैठक ली थी। कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पूरे शहर को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। ऐसे में सब्जी और किराना की दुकानों पर भी पाबंदी होगी। कलेक्टर ने आगे कहा था कि कोई भी चीज MRP से ज्यादा में न बेचें, चीजों के दामों में मुनाफाखोरी या कालाबाजारी न करें। तब बंद कमरे में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ चेंबर और दूसरे व्यापारिक संगठन के लोगों ने कलेक्टर को भरोसा दिलाया था कि वो ऐसा नहीं करेंगे। अगली सुबह गुरुवार को बाजार में कारोबारियों ने उसी कॉन्फिडेंस से रेट मनमाने ढंग से बढ़ा दिए।