रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। हालात दिन ब दिन काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। रोजाना अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों नए मामलों की पुष्टि हो रही है। वहीं, दूसरी ओर वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर है। इसी बीच खबर आई है कि राजधानी रायपुर में 100 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। वैक्सीन लगवाने के बाद बुजुर्ग ने बताया कि कोरोना अब तक भयंकर महामारी है, 103 साल की उम्र में ऐसी त्रासदी नहीं देखी है।
मिली जानकारी के अनुसार बूढ़ापारा निवासी 103 वर्षीय बुजुर्ग अंबा बाई नायडू ने शनिवार को बूढ़ापारा कन्या शाला में कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। इस बात की जानकारी उनकी 67 वर्षीय बहू राजलक्ष्मी नायडू ने दी है।
बताया गया कि दोनों सास-बहू आज कोरोना का वैक्सीन लगवाने सेंटर पहुंचकर टीका लगवाया। बता दें कि बूढ़ापारा दशहरा उत्सव समिति द्वारा पार्षद डॉ.सीमा मुकेश कंदोई के विशेष सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज और रायपुर ब्राईट फाउंडेशन ने भी सहयोग दिया है।