कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन लेंगे अहम बैठक, 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री होंगे शामिल


 रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना के कारण बिगड़े हालात ने केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। हर दिन रिकॉर्ड केस सामने आने से राज्यों को कई तरह परेशानियां का सामना करना पड़ा है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मंत्री हर्षवर्धन आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ अहम बैठक कर कोरोना की समीक्षा करेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की कोरोना समीक्षा बैठक में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव भी शामिल होंगे। वर्चुअल बैठक में केंद्रीय मंत्री कोरोना के रोकथाम के साथ-साथ व्यवस्था और संसाधनों की जानकारी लेंगे। वहीं कोरोना वैक्सीनेशन की भी जानकारी लेंगे।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा दिया है। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।