सीएम भूपेश बघेल के नाम से जाना जाएगा ये तालाब, ग्रामीणों और अधिकारियों ने सर्वसम्मति से लिया फैसला


 पेंड्रा: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जोगी डबरी के नाम से मशहूर मरवाही क्षेत्र में तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। मरवाही से सटे लोहारी गांव में मनरेगा के तहत तालाब का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीणों और अधिकारियों की सहमति से तालाब का नाम भूपेश तालाब रखा गया। सीएम भूपेश के नाम से बनाए जा रहे इस तालाब को लेकर मजदूरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

बता दें कि इससे पहले मरवाही में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी के समय छोटे छोटे जलश्रोतों का नाम जोगी डबरी रखा गया था। अब तक जोगी डबरी के नाम से मषहूर रहे मरवाही क्षेत्र मे आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की दस्तक देखने को मिली है। जहां मरवाही से सटे लोहारी गांव में आज मनरेगा के तहत एक तालाब निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया गया, तो यहां ग्रामीणों और अधिकारियों की सर्वसम्मति से इस नए बनाए जानेवाले तालाब का नाम भूपेश तालाब रखा। 

मरवाही में जब स्वर्गीय अजीत जोगी मुख्यमंत्री रहे तब यहां छोटे छोटे जलश्रोतों का नाम जोगी डबरी रखा गया था और अब यह पहला अवसर है कि मरवाही क्षेत्र में तालाब का नाम भूपेश तालाब रखा गया। मुख्यमंत्री के नाम पर तालाब बनाए जाने का उत्साह मजदूरों में भी दिखाई दे रहा है और मजदूर भी पूरे जोश खरोश के साथ तालाब निर्माण में जुट गए हैं।