रायपुर में महिला आरक्षक की कोरोना से मौत, कोतवाली थाने में थी पदस्थ


 रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलोदाबाजार, बालोद, कोरिया, बलोदाबाजार, रायगढ़ और धमतरी में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही कि राजधानी रायपुर में एक महिला आरक्षक की कोरोना से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के कोतवाली थाने में पदस्थ महिला आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में 11447 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और 24 घंटे में 2305 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर कल 91 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4654 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।