रायपुर के अंबेडकर अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो अस्पताल के उस हिस्से का है जहां कोविड संक्रमित मृतकों के शव रखे जा रहे हैं। वीडियो के मुताबिक शवों को रखने के लिए फ्रीजर में जगह नहीं है। कुछ शव आसमान के नीचे धूप में स्ट्रैचर पर तो कई शव अंदर जमीन पर हैं। एक हिस्से में तो लाशें ऐसे रखी नजर आ रहीं हैं मानों किसी तरह का सामान किसी ने स्टॉक किया हो।
रायपुर में पिछले 48 घंटों में 80 लोगों की मौत हो चुकी है। प्राइवेट अस्पतालों में भी दर्जनों संक्रमितों की मौत हुई है। सरकारी अस्पताल में इतने ज्यादा शवों को रखे जाने की बड़ी वजह देरी को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शवों को परिजनों को सौंपने या फिर अंतिम संस्कार के लिए भेजने की प्रक्रिया में देर हो रही है जिसकी वजह से शवगृह भर गया है।
सोशल मीडिया पर छलका डॉक्टर्स का दर्द
कोविड वार्ड में दिन रात काम कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि यहां पूरे राज्य से मरीज लाए जा रहे हैं। इस वजह से लोड बढ़ा हुआ है। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक मार्मिक पोस्ट भी डॉक्टर्स ने साझा की है। इस पोस्ट में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल खुद अपने हालातों की कहानी बयां कर रहा है। इस पोस्ट में डॉक्टर्स ने अपनी आंखों देखी इस उम्मीद में लिखी है कि ये बिगड़ते हालात सुधरें। डॉक्टर्स ने लापरवाह आम लोगों, नेता और अफसरों को भी इस पोस्ट के जरिए घेरा है।