रायपुर। माना थाना इलाके में शदाणी दरबार के पास फर्नीचर दुकान में भीषण आग लग गई है, बताया जा रहा है कि प्लास्टिक कूलर, अलमारी और फर्नीचर की दुकान में आग लगी है, आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए काम कर रही है।
आग की भयावह स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसका गुबार 5 किमी दूर से देखा जा सकता है, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पहले यह सिलिंडर फटने जैसा ब्लास्ट हुआ था उसके बाद यह आग लगी है।
अभी तक कई राउंड पानी डाला जा चुका है, और इस आग से बड़ा नुकसान होने की संभावना है, आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है।