कोरोना ने अब अस्पताल ही नहीं.. श्मशान और मुक्तिधाम में भी वेटिंग के हालात बना दिए हैं... भोपाल के भदभदा श्मशान घाट के कर्मचारियों ने कोरोना मरीजों की लाशों का दाह संस्कार करने से हाथ खड़े कर दिए हैं... चारों तरफ से चिताओं की तपिश की वजह से उनकी हालत खराब है।
अस्पताल से श्मशान तक वेटिंग के हालात हैं...स्थितियां ऐसी हो चुकी हैं कि भोपाल के भदभदा श्मशान घाट के कर्मचारियों ने कोरोना मरीजों की लाशें जलाने से हाथ खड़े कर दिए हैं...श्मशान घाट पर श्रवण कुमार की भूमिका अदा कर रहे कर्मचारियों के हाथों में छाले उठ आए हैं...चारों तरफ से चिताओं की तपिश की वजह से उनकी हालत खराब हो गई है।
कर्मचारियों का कहना है कि सुबह से शाम तक कई कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार करने के दौरान सांस लेने की फुर्सत नहीं है, उनका कहना है कि अस्पतालों से सिर्फ एक ही श्मशान में शव आ रहे हैं, जिससे उन पर ज्यादा दबाव पड़ रहा है।