ट्रेन से छत्तीसगढ़ आने वालों को दिखाना होगा कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, पॉजिटिव होने पर खुद के खर्च पर रहना होगा क्वारंटाइन, निर्देश जारी


 रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण के चलते हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना नए संक्रमितों और मौत के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। रोजाना नए मरीजों के साथ-साथ मृतकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने ट्रेन से प्रदेश में आने वालों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।

भूपेश सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार रेल मार्ग से छत्तीसगढ़ आने वालों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यात्रियों को 72 घंटे के भीतर की RTPCR निगेटिव दिखानी होगी। वहीं, रिपोर्ट नहीं होने पर स्टेशन पर ही कोरोना जांच की जाएगी और रिपोर्ट निगेटिव आने पर यात्रियों को स्टेशन पर ही खुद के खर्चे पर क्वारंटाइन रहना होगा। इस संबंध में सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

कल 14098 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 32 हजार 776 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 42 हजार 139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 85860 हो गई है।