किरंदूल। शहीद जवान शंकरनाथ का भैरमगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ है। शहीद जवान के 6 साल के बेटे कबीर ने मुखाग्नि दी है।
अंतिम संस्कार में पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा, विधायक विक्रम मंडावी मौजूद रहे। शंकरनाथ बीजापुर तर्रेम नक्सली हमले में शहीद हुए थे।
शहीद जवान शंकरनाथ का भैरमगढ़ में हुआ अंतिम संस्कार | 6 साल के बेटे कबीर ने दी मुखाग्नि