Chhattisgarh bijapur naxal attack: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बहुत जल्द ही नक्सलियों का सफाया होगा, मांद में घुसकर हमारे जवानों ने दिखाया बड़ा साहस

 जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजापुर हमला बेहद दुखद है, हमारे जवानों ने बहुत बड़े साहस का परिचय दिया है, जवानों ने नक्सलियों से लोहा लिया। केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर नक्सलियों के खिलाफ काम कर रहे हैं, बहुत जल्द ही नक्सलियों का सफाया होगा, उनकी मांद में घुसकर हमारे जवानों ने वीरता का परिचय दिया है, नक्सली अब बहुत ही कम और सीमित एरिया में सिमट कर रह गए हैं। 

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाबलों के कैंप बनने से और विकास कार्यों से नक्सली बौखलाएं हैं, जिसकी डर सकी वजह से इस प्रकार के हमले कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घटना में शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। 

नक्सल मुद्दे पर हाई लेवल मीटिंग के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक ले जाएंगे। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं।