डॉक्टरों ने स्क्रू और प्लेट लगाकर जोड़ दिया चेहरा:बिलासपुर में नाक, मुंह, जबड़ा और आंखों के चारों तरफ की टूट गई थीं हडि्डयां; CIMS में हुआ जटिल ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने एक हादसे में घायल युवक के चेहरे को विकृत (बेडौल) होने से बचा लिया। दरअसल, हादसे में घायल युवक के नाक, मुंह, जबड़ा और आंखों के चारों तरफ की हडि्डयां पूरी तरह से टूट चुकी थी। डॉक्टरों ने 8 घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद स्क्रू और प्लेट लगाकर उसके चेहरे को ठीक कर दिया। अभी युवक का ICU में उपचार चल रहा है। सिम्स के दंत रोग विभाग के एचओडी डॉ. संदीप प्रकाश ने बताया कि सकरी क्षेत्र के काठाकोनी निवासी(40) वर्षीय युवक बीते दिनों सड़क हादसे में घायल हो गया था। इससे उसके चेहरे की हड्डियां चूर चूर हो गई थी। जिसमें मरीज के माथे की हड्डी, नाक की हड्डी, ऊपरी हड्डी, निचले जबड़े की हड्डी, दोनों आंखों के चारों ओर की हडि्डयों का पता ही नहीं चल रहा था। ऐसे में उसकी जान को बचा पाना बहुत कठिन लग रहा था। तब डॉक्टर संदीप ने ब्लड सैंपल लेकर उसकी जांच कराई और 3D CT फेस करने के बाद ऑपरेशन का फैसला लिया। 3 मार्च को 7-8 घंटे तक ऑपरेशन कर क्षत- विक्षत चेहरे को स्क्रू और प्लेट लगाकर फिर से जोड़ा गया। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. संदीप प्रकाश विभागाध्यक्ष के साथ डॉ. जंडेल सिंह, डॉ. भूपेंद्र कश्यप, डॉ. हेमलता राजमणि, डॉ प्रकाश खरे, डॉ. सोनल पटेल एवं निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश निगम के साथ डॉ. भावना रायजादा और अन्य डाक्टरों तथा नर्सिंग स्टाफ शामिल रहे।