छत्‍तीसगढ़ में कोरोना के 58 नए केस मिले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- बरते सावधानी
Chhattisgarh Corona Update: छत्‍तीसगढ़ में 24 घंटे में 58 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सर्वाधिक 19 संक्रमित रायपुर के हैं। वहीं, दुर्ग में 10, राजनांदगांव में छह, कोरबा में चार समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 4909 सैंपल जांच में पाजिटिविटी दर 1.18 प्रतिशत हो गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में वृद्ध हो रही है। पिछले सप्ताह की तुलना में प्रकरणों में 2.5 से तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। अभी प्रदेश में संक्रमण की संख्या कम है लेकिन चौथी लहर की आंशकाओं को ध्यान में रखते हुए अत्याधिक सावधानी की आवश्यकता है।