राशन दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसा भालू:आटा, चावल, तेल कर गया चट, 8 पैकेट गुड़ का भी लिया स्वाद; तेंदुए की भी दहशत
कांकेर जिले के मावली नगर में रविवार शाम को 3 भालू घूमते हुए दिखे। रिहायशी इलाकों में इस तरह रोज भालुओं के देखे जाने से लोगों में दहशत है। नरहरपुर तहसील के ग्राम दुधावा कैम्पपारा में भी शनिवार शाम को भालू राशन की दुकान में घुस गया और खिड़की-दरवाजे तोड़कर वहां रखा आटा, चावल और तेल चट कर चला गया। मामला कांकेर थाना क्षेत्र का है।
वहीं झिपटोला के दुर्गा मंच पर भी रोज भालू पहुंच रहा है। रिहायशी इलाकों में भी शाम होते ही भालू घुस जाता है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर कभी इसने किसी पर हमला कर दिया, तो क्या होगा। उन्होंने वन विभाग पर भालुओं से बचाव के लिए कोई उपाय नहीं करने के आरोप लगाए।
वहीं शुक्रवार रात को भी दसपुर गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का शटर तोड़कर भालू अंदर घुस गया। भालू ने वहां रखे नमक की बोरी को तहस-नहस कर दिया। करीब 40 पैकेट नमक वहां बिखरा पड़ा मिला। वहीं भालू 8 पैकेट गुड़ भी खाकर चला गया। सुबह ग्रामवासियों को पता चलने पर उन्होंने फोन करके समिति अध्यक्ष हेमलता परते और विक्रेता सुमन बलवानी को इसकी जानकारी दी।