समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
प्यार को पाने के लिए एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा को तोड़ दिया गया, यहां पर एक महिला को अपने बेटे के ससुर से प्यार हो गया। इतना ही नहीं दोनों साथ में फरार भी हो गए, इस बात को लेकर जब समाज में चर्चा चली तो समधी और समधन को वापस लाया गया। 1 लाख 30 हजार का दंड घोषित कर दोनों के रिश्ते को तोड़ा गया। लेकिन 8 दिन पूर्व समधन फिर घर से बिना बताए अपने समाधि की यहां गुजरात (जहां पर वह मजदूरी कर रहा है) पहुंच गई। बारिश को देखते हुए समधी प्रताप थावलिया अकेले बुवाई करने के लिए जब गुजरात से अलीराजपुर के इंदवन गांव पहुंचा तो समधन के परिजनों ने फिल्मी स्टाइल मे उसे उठाकर राजावट ले गए, और जमकर मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 और नानपुर पुलिस वहां पहुंची, और आरोपियों के चंगुल से समधी प्रताप थावलिया को छुड़वाया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने करीब 12 लोगों के खिलाफ अपहरण सहित मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है, सभी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं। यह है पूरी कहानी समधि प्रताप थावलिया की लड़की काली राजावट के एक युवक के साथ भाग कर शादी कर ली। दोनों परिवार ने बैठक कर इस मामले का समझौता कर लिया और लड़की काली अच्छे से अपने सास ससुर के साथ रह रही थी। समाधि अक्सर अपनी बेटी काली से मिलने राजावट जाया करता था। इसी बीच समाधि और समधन के बीच प्रेम हो गया, प्रेम की दीवानगी में दोनों ऐसे पागल हुए की ना तो समाज का ध्यान रखा नहीं परिवार का और प्यार में फरार हो गए।