सावधान! आ रही है कोरोना की नई लहर? ताजा रिपोर्ट ने बढ़ाई लोगों की चिंता
बीते सालों से दुनियाभर में भीषण तबाही मचाने के बाद भी कोरोना लोगों का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 2 सालों में कोरोना की वजह से बहुत सारे लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके बाद अब एक बार फिर कोरोना ने लोगों के मन में डर फैला दिया है। अब तक कोरोना के कई सारे वरियंट्स सामने आये। इसके साथ ही कोरोना की तीन लहरों ने दुनियाभर में भयानक मंजर दिखाया जिसके बाद अब कोरोना की चौथी लहर का डर लोगों के दिलों में घर करने लगा है।
दरअसल, बार-बार कई रिपोर्ट में कोरोना के वेरिएंट और सब वेरिएंट को लेकर कई दावे किये जा चुके हैं। मौजूदा स्थिति में ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। इस बीच वाशिंगटन विश्वविद्यालय ने एक विश्लेषण में कहा कि COVID-19 संक्रमण का दैनिक आंकड़ा फरवरी तक धीरे-धीरे बढ़कर लगभग 18.7 मिलियन होने का अनुमान है। जो वर्तमान में 16.7 मिलियन पर है। इस रिपोर्ट के आने के बाद आशंका जताई जा रही है कि पूरी दुनिया में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं। इससे लोगों के मन में एक बार फिर लॉकडाउन का डर सता रहा है।
फिर लग सकता है लॉकडाउन?
देश-दुनिया में अगर कोरोना के मामले इसी तरह लगातार बढ़ते रहे तो जल्द की कोई सख्त कदम उठाना पड़ेगा। हाल ही में चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण कई शहरों में लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके बाद अब अन्य देशों में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। जो की काफी चिंता का विषय है।