आज है देश की पूर्व प्रधानमंत्री ‘आयरन लेडी’ की पुण्यतिथि, सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर-भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। इंदिरा गांधी ने अपने शासन काल में देश की उन्नति के लिए कई बड़े फैसले लिए है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा इंदिरा गांधी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नेतृत्व की साथ ही देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाई।
38 साल पहले पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हुई थी हत्या
Indira Gandhi 38th Death Anniversary ; इसके साथ ही कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली दी। बता दें कि 38 साल पहले पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें गोलियों से भून डाला था। जिसके बाद इंदिरा गांधी का एम्स में काफी देर तक इलाज चला। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।