एक शाम शहीदों के नाम:देशभक्ति गीतों को सुन भावविभोर हुए लोग; शहीद जवानों के परिजनों को किया गया सम्मानित
सक्ती जिले में भी 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 29 अक्टूबर को 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी और शहीदों के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद 'अरपा पैरी के धार' राजकीय गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान अंचल के सुप्रसिद्ध भजन गायक संतोष महंत एंड ग्रुप और कराओके ऑर्केस्ट्रा ग्रुप ने राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति देते हुए लोगों में जोश भर दिया। सक्ती शहर के विभिन्न गायकों ने भी इस अवसर पर अपने गीत पेश किए। इसके बाद जिला पुलिस ने शहीद जवानों के परिजनों को शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, SP एम आर अहिरे, जस्टिस यशवंत कुमार सारथी मौजूद रहे। मंच पर शहीद जवानों के परिजन भी उपस्थित रहे। SP एम आर अहिरे ने कहा कि देशभर में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हुए कई देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सक्ती जिला पुलिस भी अपने शहीद जवानों की याद में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।