छत्तीसगढ़ : फिर अपहरण और दुष्कर्म का शिकार हुई एक नाबालिग, 10 अक्टूबर से थी लापता, अब मिली इस हाल में
धमतरी। एक नाबालिग युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है….घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है…..बताया जा रहा है कि धमतरी शहर की एक नाबालिग युवती 10 अक्टूबर से लापता हो गई थी….काफी तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर परिजन कोतवाली थाने में गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज कराया था। वहीं कोतवाली पुलिस मामला दर्जकर जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला की युवती रायपुर में है…जिसके बाद पुलिस टीम रायपुर रवाना हुई….टीम ने युवती को अमलीडीह से बरामद किया…युवती ने पूछताछ में बताई की आकाश ध्रुव नाम का युवक उसे जबरदस्ती अपने साथ लाया था….और मना करने के बाद भी उसके साथ दुष्कर्म किया।