भाई साहब आपके पैसे गिरे हैं...कहकर लाखों की ठगी:साउथ का शातिर मोस्ट वांटेड गिरफ्तार; 3 साथियों के साथ मिलकर करता था उठाईगिरी
रायपुर, तिल्दा, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, महाराष्ट्र और कर्नाटक। ये प्रदेश के उन शहरों और देश के राज्यों के नाम है जहां उसने उठाईगिरी और चोरियां की हैं। एक दो केस नहीं दर्जनों मामले हैं। लाखों रुपए झट से लोगों की आंखों के सामने से गायब करके निकल जाता था। साउथ के शातिर को अब रायपुर की पुलिस ने पकड़ा है। इसका नाम है - गोड़ेती सलमान।
शहर में हाल ही में हुई उठाईगिरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद गोड़ेती सलमान अपने अगले शिकार को ढूंढ रह था। मगर ये कोई और कांड कर पाता इससे पहले ही रायपुर की पुलिस ने इसे दबोच लिया। इस शातिर मोस्ट वांटेड को पकड़ने के बाद सिटी एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने इसके बारे में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। भाई साहब आपके पैसे गिरे हैं, अपना ये परमानेंट डायलॉग लोगों को बोलकर ये उनके लाखों रुपए पार कर देता था।
शहर के सिविल लाइंस में किया था कांड
ATM मेंटनेंस का काम करने वाले रायपुर के नितिन राठौर को इस शातिर ने अपना शिकार बनाया था। नितिन ने बताया- बीते 9 नवंबर को मैंने मरीन ड्राइव के सामने आईसीआईसीआई बैंक से करीबन 2,96,000 रुपए निकालकर अपने बैग में रखे। केनाल लिंक रोड के पास दो बाइक सवार मेरे करीब आए और बोले आपके पैसे गिर गए हैं। नितिन ने अपना स्कूटर रोका और पायदान पर बैग रखकर पीछे देखा। कुछ नोट और चिल्हर गिरे थे, उन्हें उठाने लगा तब तक मेरा बैग लेकर बाइक सवार फरार हो गए।
दूसरा कांड तिल्दा के प्रेम नारायण वर्मा के साथ हुआ। ये भी 9 नवंबर को ही बैंक ऑफ इंडिया तिल्दा से सेल्फ चेक के जरिए 36 हजार रुपए लेकर बैंक से बाहर निकले। फोन पर खड़े बात कर रहे थे, रुपयों का थैला बाइक की हैंडल पर टंगा था। एक शख्स ने कहा- आपके रुपए गिरे हैं, पीछे देखा तब तक बदमाश इनका थैला लेकर फरार हो चुके थे। दोनों मामलों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की।