छत्तीसगढ़: रात के अंधेरे में कराया जा रहा था कई परिवारों का धर्मांतरण! ग्रामीणों ने 4 आरोपियों को किया पुलिस के हवाले
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक बार फिर बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़खड़ूवा में देर रात धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जानकारी मिलने के बाद युवा मोर्चा और ग्रामीणों ने इस धर्मांतरण के खिलाफ मोर्चा खोला और रात में ही धर्मांतरण करा रहे चार लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि देर रात को ग्राम पंचायत पहाड़खड़ूवा में यह सारा कारनामा एक ग्रामीण के घर में चल रहा था जहां पर लगभग 2 दर्जन से अधिक हिंदू मान्यता के लोग बैठे हुए थे और उन्हें चार लोग तरह-तरह के प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने में लगे हुए थे। धर्मांतरण कराने वाले लोग न सिर्फ उन्हें पैसे का लालच दे रहे थे बल्कि उन्हें यह भी कह रहे थे कि वह लोग 2 दिन के भीतर ही मृत आदमी को जिंदा कर सकते हैं। एक आरोपी गांव का, 3 लोग बाहर से Chhattisgarh Conversion of many families : धर्मांतरण के इस खेल में एक आरोपी गांव का ही था जबकि 3 लोग बाहर से आए हुए थे। ग्रामीणों की सतर्कता और युवा मोर्चा के लोगों के द्वारा धर्मांतरण को रोका गया और रात में ही मौके पर पुलिस बल की टीम के पहुंचने के बाद सभी आरोपियों को उन्हें सौंप दिया गया है, देर रात तक राजपुर थाने में माहौल काफी गर्म रहा वहीं पुलिस की टीम अब इनके खिलाफ दस्तावेज जुटाकर कार्रवाई में लग गई है। एक ग्रामीण राजेश यादव ने बताया कि मेरे घर से कुछ दूरी पर ही है पूरा खेल चल रहा था, मैंने अन्य ग्रामीणों से बात की और फिर युवा मोर्चा की टीम भी पहुंची, हम लोगों ने जब जाकर देखा तो हां पर लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे थे।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image