सिर पर लकड़ी मारकर सास को मार डाला:शराब के नशे में बीवी को पीट रहा था दामाद, बचाने आई तो किए कई वार
छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में एक युवक ने अपनी ही सास की हत्या कर दी है। उसने अपने सास के सिर पर लकड़ी से कई वार किए। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि वह शराब के नशे में अपनी पत्नी को पीट रहा था। ये देखकर महिला अपनी बेटी को बचाने गई थी। बस इसी बात से युवक नाराज हो गया और सास की जान ले ली। मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है। सुदामा बोगा(25) की 3 साल पहले ही ग्राम उरझे की युवती के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से सुदामा घर जमाई बनकर ससुराल में ही रह रहा था। सुदामा ससुराल में ही खेती किसानी का काम करता था और अपना खर्चा चलाता था। कहा जा रहा है कि वह शराब का आदी है। इसलिए वह आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा था। उसी वक्त उसकी सास सामको बाई (50) खाना खा रही थी। घर पहुंचने पर सुदामा ने भी खाना खाया और पत्नी से विवाद शुरू कर दिया। ये देखकर ही सामको बाई उसे समझो गई थी। मगर युवक नाराज हो गया और पत्नी को लगातार पीटता रह। इस पर फिर से समको बाई ने अपना दामाद को समझाना चाहा, लेकिन सुदामा नहीं माना और उसने लकड़ी उठाया, फिर अपनी सास पर ही कई वार किए। लकड़ी के वार से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।