एकतरफा प्रेम में युवक टावर पर चढ़ा:युवती को सामने बुलाने की जिद; कहा- 'जब तक प्यार स्वीकार नहीं करेगी, नहीं उतरूंगा, दे दूंगा जान'
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए टावर पर चढ़ गया है। युवक उस युवती से एकतरफा प्रेम करता है और उसे अपने प्यार का भरोसा दिलाने के लिए टावर के अंतिम छोर तक पहुंच गया है। उसने पूरी दुनिया के सामने अपने प्रेम का इजहार किया है।
जानकारी के मुताबिक, आकाश कुमार सायतोंडे (20 साल) अपने मामा के घर पामगढ़ के वार्ड क्रमांक 3 में रहता है। वो अपने इलाके की ही किसी युवती से एकतरफा प्रेम करता है। युवती ने उसका प्रेम निवेदन ठुकरा दिया है, जिसके बाद उसे मनाने के लिए वो पामगढ़ बस स्टैंड के पीछे 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया है।
मौके पर पुलिस और युवक के परिजन उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसकी मांग है कि जब तक युवती उसके सामने नहीं आती है और उसके प्यार को स्वीकार नहीं करती है, तब तक वो नीचे नहीं उतरेगा। वो कह रहा है कि अगर युवती ने उसकी बात नहीं मानी, तो वो टावर से कूदकर आत्महत्या कर लेगा।
छत्तीसगढ़ में ऐसे कई मामले आए सामने
ये कोई नया मामला नहीं है, जब इस तरह से किसी ने टावर पर चढ़कर अपनी बात मनवाने की कोशिश की है। करीब 2 महीने पहले दुर्ग जिले में एक पिता ने अपनी बेटी को ससुराल भेजने से इनकार कर दिया, तो उसका दामाद हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया था। 120 फीट ऊंचे हाईटेंशन टावर पर चढ़ने के बाद उसने कह दिया था कि इसे मेरे साथ भेज दो, नहीं तो यहीं से कूदकर जान दे दूंगा। भिलाई-03 थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में घंटों चले ड्रामे के बाद जैसे-तैसे दामाद होरीलाल पारदी (30 वर्ष) को टावर से नीचे उतारा गया था।