ससुर ने दामाद पर की फायरिंग:प्रेमिका को भगाकर की थी शादी, नाराज बाप ने कहा था- नजर आया तो मार देगा, गिरफ्तार
दुर्ग जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई में ससुर ने अपने ही दामाद पर फायरिंग कर दी। इस घटना में युवक की जान बच गई। वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर देसी कट्‌टा जब्त कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि पीड़ित लखविंदर सिंह दो साल पहले आरोपी की बेटी से लव मैरिज की थी। इस बात से आरोपी शरद नाराज था। ससुर दोनों से बात भी नहीं करता था। आरोपी ने लखविंदर सिंह को धमकी दी थी कि वो हाउसिंग बोर्ड में नजर आया तो उसे गोली मार देगा। रविवार को पीड़ित युवक अपने भाई से मिलने के लिए हाउसिंग बोर्ड गया था। इसी दौरान आरोपी ने उस पर गोली चलाई। गोली की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई। फायरिंग की आवाज सुनते ही लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद आरोपी के बेटे को हिरासत में ली। आरोपी और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी ससुर फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।