मंत्री कवासी लखमा का घेराव:आदिवासी समाज ने कहा- 'सरकार पहले आरक्षण दिलाए, मंत्री बोले- उसी के लिए सत्र बुलाया है'
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा और कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को लोगों ने घेर लिया। बोगर गांव में मंत्री कवासी और सावित्री मंडावी वोट मांगने के लिए पहुंची थीं। आदिवासियों के आरक्षण में हुई कटौती को लेकर ग्रामीण नारेबाजी करने लगे। गांव में मंत्री कवासी लखमा ने जैसे ही लोगों को संबोधित करना शुरू किया, वैसे ही आदिवासी समाज के लोग इकट्ठा होकर उनसे सवाल-जवाब करने लगे। वे आक्रोशित हो उठे। कवासी लखमा ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की, तो लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। आदिवासी समाज ने राज्य सरकार को आरक्षण में कटौती के लिए जिम्मेदार बताया। कवासी लखमा ने इस मुद्दे पर सभा के बाद बात करने की भी बात कही, लेकिन समाज के लोग मानने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद सावित्री मंडावी ने खुद माइक हाथ में लेकर किसी तरह लोगों को शांत करवाया।