राज्योत्सव में जमकर थिरकीं संसदीय सचिव:मंच पर देर से बुलाने पर भड़के महापौर; लोक कलाकारों के साथ ही स्टूडेंट्स ने दी प्रस्तुति
बिलासपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव और तखतपुर विधायक डॉ. रश्मि सिंह लोक कलाकारों के साथ जमकर थिरकतीं नजर आईं। वहीं, इस समारोह में दर्शक दीर्घा में बैठे महापौर रामशरण यादव नाराज हो गए। यहां आयोजन शुरू होने से पहले ही मेयर समारोह में पहुंच गए थे। मगर काफी देर तक वे दर्शक दीर्घा में बैठे रहे। मुख्य अतिथि और संसदीय सचिव के पहुंचने के बाद उन्हें जब मंच पर बुलाया गया, तब वे नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि वे एक घंटे से यहां बैठे हैं, कोई पूछने वाला नहीं है। बाद में उन्हें किसी तरह से मनाकर मंच पर बैठाया गया। संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने सभी स्टॉलों का अवलोकन कर प्रदर्शनी की सराहना की। उन्हें बताया गया कि प्रदर्शनी में 31 विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें पिछले सालों में हुए विकास कार्यों को खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है।इनमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत, कृषि विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य, आयुष विभाग, मछलीपालन, पशुपालन, जल जीवन मिशन, शिक्षा विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, एनटीपीसी, एसईसीएल आदि शामिल हैं।