पिकअप की ठोकर से स्कूटी चालक की मौत
बिलासपुर। गाड़ी का किस्त पटाकर वापस घर जा रहे ग्रामीण को पिकअप ने लिया अपने चपेट में मौके पर ही स्कूटी चालक ग्रामीण की मौत हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जरहागांव समीपस्थ छतौना निवासी सुमंत कश्यप उम्र (38) वर्ष अपने स्कूटी में तखतपुर गाड़ी का किस्त पटाने आया था किस्त पटाकर शाम 4 बजे वापस अपने घर जा रहा था तभी बरेला लक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास पहुँचा ही था। कि सामने की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल दोनों आपस में भिड़ंत हो गया। जहां स्कूटी चालक सुमंत दूर जा गिरा वही पीछे की ओर से आ रहे सब्जी वाहन पिकअप तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सुमंत कश्यप के ऊपर पिकअप को चढ़ा दिया जहां सिर व सीने में गंभीर चोट आने के कारण सुमन कश्यप मौके पर ही मौत हो गई वहीं मौके से पिकअप चालक मुंगेली की ओर फरार हो गया। वहीं जिस मोटर साईकिल में भिड़ंत हुआ है। वह गंभीर रूप से घायल है आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी जरहागांव थाना में दिया गया जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीर ग्रामीण व मृत ग्रामीण को स्वास्थ्य केंद्र मुंगेली भेजा गया। वहीं मृतक सुमंत कश्यप अपने गले में आई कार्ड पहना था उसी से उसका पहचान हुआ जहां उसकी जानकारी उनके परिजन को दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही कांग्रेस नेता रामचंद साहू घटनास्थल पर पहुंचा और मदद करने लगा। वहीं पुलिस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज निकालकर पिकअप चालक की पतासाजी करने जुट गई है।