नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को आजीवन कारावास की सजा
पेंड्रा क्षेत्र के गांव में रहने वाली किशोरी को मोटरसाइकिल में घुमाने के बहाने युवक जंगल ले गया। वहां पर उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया। नाबालिग ने इसकी जानकारी स्वजन को देने की बात कही तो किराए के मकान में लेकर पत्नी बनाकर रखने बात कही। उसके गर्भवती होने पर युवक भाग निकला। 10 साल बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पेंड्रा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग को सरखोर में रहने वाला आनंद गोंड़ नौ जुलाई 2010 को बाइक में घुमाने के बहाने जंगल ले गया। वहां पर उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया। नाबालिग ने घटना की जानकारी स्वजन को देने की बात कही। इस पर युवक उसे ग्राम कारीआम में किराए के मकान में लेकर गया। वहां उसने शादी का आश्वासन देकर अपने साथ रखा। एक महीने तक किराए के मकान में रखने के बाद वह अपने घर ग्राम सरखोर ले गया। इस बीच किशोरी गर्भवती हो गई।