एक करोड़ की ठगी, महिला समेत तीन आरोपित गिरफ्तार, सस्ते दाम में सोना देने और मुनाफा कमाने का झांसा देकर बनाया शि‍कार
राजेंद्र नगर इलाके में सोने में निवेश का झांसा देकर ठगी करने वाले एक महिला समेत तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरेापितों में अंजली वर्मा उर्फ अंजली सोनी निवासी बलिया, अखिलेश सिंह उर्फ भोला निवासी बलिया और जयकुमार नारा निवासी बलिया (सभी उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। मुख्य आरोपित अनिल वर्मा सहित दो फरार हैं। आरोपितों ने नौ लोगों को कम दाम में सोना देने, सोने के व्यवसाय में राशि‍ लगाकर मुनाफा कमाने और कम कैरेट के सोना को 23 कैरेट का बताकर बिक्री कर करीब एक करोड़ रुपये की ठगी की है। लोगों को अपने झांसे में लेने और शिकार बनाने के लिए महावीर नगर में ज्वेलरी दुकान खोल रखी थी। तीनों आरोपितों से 55 हजार नकद, 11.20 लाख के सोने और 90 हजार केचांदी के जेवरात जब्त किया गया है। राजेंद्र नगर थाने में अग्रोहा सोसाइटी निवासी शिवकुमार अग्रवाल ने अपनी जमीन को महावीर नगर स्थित राज ज्वेलर्स के संचालक अनिल वर्मा से 21 लाख रुपये में लिया था। सौदा फरवरी-2021 में हुआ था। उस समय अनिल ने पांच-पांच लाख के दो और 11 लाख का एक चेक दिया था। इनमें से पांच-पांच लाख वाले चेक से राशि का भुगतान हो गया। इससे पहले की 11 लाख के चेक से भुगतान होता अनिल उसके घर पहुंचा गया। उसने बताया कि सोने के भाव में उछाल है। 11 लाख के चेक और 10 लाख रुपये और दे दो।