CG में सेमीफाइनल मैच देखने क्रिकेट फैंस क्रेजी:रायपुर के कई मॉल में लाइव मैच स्क्रीनिंग का इंतजाम; बैंड-बाजे और फ्री टैटू बनवाने की व्यवस्था
टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच आज 1:30 शुरू होगा। मैच को लेकर रायपुरियन्स में काफी उत्साह है, और उनका मानना है कि आज का मुकाबला भारत ही जीतेगा। इस मैच को देखने के लिए रायपुर शहर के कई मॉल में लाइव मैच स्क्रीनिंग का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही कई रेसिडेंशियल कॉलोनियों में भी प्रोजेक्टर लगाकर बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की गई है। वहीं आज वर्किंग डे होने के कारण लोग ऑफिस में अपने मोबाइल पर ही मैच देखने का जुगाड़ करके बैठे हैं। क्रिकेट के एक फैन राहुल चंद्राकर ने बताया कि वे वर्ल्ड कप में इंडिया के सभी मुकाबले जरूर देखते हैं। पिछली बार के मुकाबले में इंटरनेट प्रॉब्लम होने से मैच देखने में काफी दिक्कत हुई थी, इसलिए वे एक दिन पहले ही रायपुर के देवेन्द्र नगर में अपने भाई के यहां मैच देखने पहुंच गए हैं। वो फैमिली के साथ मैच देखते हुए इंडिया को चीयर करेंगे। दूसरी क्रिकेट फैन प्रतीक्षा ने बताया कि उसने इंडिया की जीत के लिए भगवान से दुआ मांगी है। उसका कहना है कि इस बार का विश्वकप भारत ही जीतेगा। दरअसल गुरुवार को इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में अगर भारत जीतता है, तो उसकी भिड़ंत फाइनल में पहुंच चुके पाकिस्तानी टीम से होगी। इंडियन टीम में विराट कोहली और सूर्यकुमार फॉर्म में चल रहे हैं। इनसे लोगों को काफी उम्मीदें हैं।